12वीं गृह विज्ञान के बदले बांट दिए 10वीं गृह विज्ञान के प्रश्न पत्र

ओपन स्कूल परीक्षा में गलत पर्चा वितरित
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के लोहरसी परीक्षा केंद्र में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में छात्रों को गलती से 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। इस मामले के उजागर होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
विद्यार्थियों ने शिक्षक को बताया गलती
लोहरसी केंद्र में परीक्षा के दौरान बच्चों को पेपर बांटा गया, तो कुछ छात्रों को सवाल काफी आसान लगे। जब उन्होंने गौर से देखा तो पाया कि यह तो 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र है। छात्रों ने तुरंत इस बारे में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को जानकारी दी। इसके बाद परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया।
घटना की जांच में केंद्र अध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और जिला प्रतिनिधि (ऑब्जर्वर) नीतू शाह की लापरवाही सामने आई। इसके चलते तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान तीनों अधिकारियों को जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया गया है।
तीन अधिकारी निलंबित
घटना की जांच में केंद्र अध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और जिला प्रतिनिधि (ऑब्जर्वर) नीतू शाह की लापरवाही सामने आई। इसके चलते तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान तीनों अधिकारियों को जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया गया है।









