कन्या शाला को बॉयज स्कूल में मर्ज करने का विरोध ,छात्राओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन; चौराहे पर बैठकर पढ़ाई की


शनिवार को गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया. छात्राओं ने फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
छात्राओं का कहना है कि कन्या शाला को ठाकुर दलजंगन हाई स्कूल में किए गए मर्ज के आदेश को निरस्त किया जाए.
छात्राएं बालक शाला में पढ़ाई करने नहीं जाना चाहतीं. इसीलिए पिछले तीन माह से इसका विरोध कर रही हैं. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
शासन के इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर छात्राएं गुरुवार को गरियाबंद कलेक्टोरेट भी पहुंची थीं.
लेकिन यहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई. जिसके बाद छात्राओं ने चक्काजाम करने का निर्णय लिया है.
छात्राओं ने बताया कि गुरुवार को फिंगेश्वर से 60 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल की सभी छात्राएं गरियाबंद कलेक्टोरेट पहुंची थीं.
बताया गया कि युक्तियुक्तकरण के तहत फिंगेश्वर मुख्यालय में स्थित 425 छात्राओं की संख्या वाले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 225 संख्या वाले बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ मर्ज कर दिया गया है.
इस फैसले के खिलाफ छात्राओं के साथ-साथ पालक और विद्यालय प्रबंधन समिति भी विरोध कर रहे हैं.
छात्राओं का कहना है कि वे छात्रों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं. वे शांत वातावरण में पढ़ाई करना चाहती हैं.
छात्राओं का यह भी कहना है कि स्कूल को मर्ज करने से पढ़ाई का माहौल खराब हो गया है. छात्राओं ने यहां तक चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो वे स्कूल जाना बंद कर देंगीं.








