उपमुख्यमंत्री अरुण साव

बिलासपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू संग जनसंपर्क में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव

बिलासपुर -बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी लोरमी विधानसभा के गांवों मे कार्यकर्त्ता साथीयों के साथ सघन प्रचार करने पहुँचे

अरुण साव ने समीपस्त मंडल के ‪सूरजपुरा,डिंडोल,चिखलदह,कोयलारी,मोहडंडा,घोसर्रा,बेलसरी,सिंघनपुरी,कुकुरहट्टा,भाठा के अपने परिवारजनों से तोखन साहू के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा की पूरा लोरमी विधानसभा और उसके गांवो का माहौल मोदीमय हो चुका है।‬


‪तोखन साहू के साथ ग्राम रैतराकला, साल्हेघोरी, कोसमतरा, लगरा, खपरीकला, सहसपुर, चिल्फी, मेघापारा, रंगियापारा, दाऊकापा, बोड़तरा कला, अमलडीही, मनकी, तिलकपुर, डिंडौरी में नुक्कड़ सभा- जन सभा और जन संपर्क कर प्रचार में शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button