उपमुख्यमंत्री अरुण साव
बिलासपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू संग जनसंपर्क में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव

बिलासपुर -बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी लोरमी विधानसभा के गांवों मे कार्यकर्त्ता साथीयों के साथ सघन प्रचार करने पहुँचे
अरुण साव ने समीपस्त मंडल के सूरजपुरा,डिंडोल,चिखलदह,कोयलारी,मोहडंडा,घोसर्रा,बेलसरी,सिंघनपुरी,कुकुरहट्टा,भाठा के अपने परिवारजनों से तोखन साहू के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा की पूरा लोरमी विधानसभा और उसके गांवो का माहौल मोदीमय हो चुका है।

तोखन साहू के साथ ग्राम रैतराकला, साल्हेघोरी, कोसमतरा, लगरा, खपरीकला, सहसपुर, चिल्फी, मेघापारा, रंगियापारा, दाऊकापा, बोड़तरा कला, अमलडीही, मनकी, तिलकपुर, डिंडौरी में नुक्कड़ सभा- जन सभा और जन संपर्क कर प्रचार में शामिल हुए