गिधौरी
शिवरीनारायण बैराज मे बिना सायरन बजाय खोला गेट बाल बाल बचे लोग

वीनोद केसरवानी गिधौरी – .शिवरिनारायण महानदी बराज मे बढ़ा हादसा टला.महानदी मे नहाने गए लोग पानी में आराम से नहा रहे थे. तभी अचानक से बैराज कर्मचारी द्वारा बिना सायरन बजाय गेट खोल दिया गया गेट खुलते ही पानी की तेज रफ्तार से जिसमे कई लोग बह गए थे और साथ दो तीन बाइक पानी की जोरदार लहरों गिर गए अनेक लोग हलकी फुलकी चोट के शिकार हुए किसी को कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ. मगर बैराज वालो की लापरवाही के चलते किसी की जान जा सकती थी
कई लोगो का मोबाईल और कई लोगो को चोट भी आई है इस प्रकार की लापरवाही से अप्रिय घटना घटित हो जाता आगे से बैराज मे इस प्रकार की लापरवाही न हो ऐसा नगरवासी और प्रत्यक्षदर्शीयों ने की
घटना के दौरान सबने अपने सूझ बुझ से जान बचाया अनेक लोग की कपड़ा और मोबाइल बह गया