खडी ट्रेक्टर ट्राली को बाइक सवार ने ठोका मौके पर एक की मौत एक घायल

विनोद केसरवानी गिधौरी. गिधौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में मंगलवार लगभग 1 बजे के आसपास ग्राम कुम्हारी के भाटापारा मुहल्ला में एक काले कलर की हिरो एच एफ डिलक्स सी जी 22जेड 1976 बाईक में गांव के सोनचरण प्रधान पिता पंचराम 19 वर्ष एवं साथी रवि यादव पिता बेदराम यादव 29 वर्ष तथा पांच वर्ष के मनीष पिता महेंद्र प्रधान तीनो बाईक पर थे और बाईक में सवार होकर गली मुहल्ले पर बाईक चला रहा था की भाटापारा मुहल्ला के पास में खडी ट्रेक्टर ट्राली में तेजरफ्तार से बाइक जा टकराया जिससे सोनचरण प्रधान पिता पंचराम 18 वर्ष की सिर व चेहरा में ज्यादा चोंट लगने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया तथा साथी युवक रवि यादव पिता बेदराम यादव 20 गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं पांच वर्षीय बच्चा मनीष पिता महेंद्र प्रधान 5 वर्ष बाल बाल बच गये बच्चे को किसी तरह के खरोंच तक नही आया है ।

घटना इतना भयानक और जबरदस्त था की बाईक की जबरदस्त टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली दो तीन फिट आगे बढ गये थे।इधर घटना की जानकारी गिधौरी पुलिस को दिये गये मौके पर गिधौरी पुलिस पहुंचकर घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया और मृतक की शव पोस्टमार्टम के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां शव की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है वही मामले की जांच गिधौरी पुलिस द्वारा की जा रही है.