खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है – विधायक संदीप साहू

( राकी साहू )
कसडोल विधानसभा के पलारी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साहड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा मुझे भी खेलकूद से बहुत लगाव है खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं विधायक संदीप ने आगे कहा कि गांवो में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता होने से प्रतिभावान खिलाड़ियों को गांवो के माध्यम से ब्लॉक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में जाने का अवसर प्राप्त होता है।

इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, और आयोजकों को बधाई दिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष हीतेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष रोहित साहू, गोपी साहू मौजूद रहे।