नुआपाड़ा ओड़िसा पहुंचे विधायक संदीप साहू कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार

किसान को मिलेगा एम एस पी का अधिकार युवाओं को मिलेगा रोजगार – संदीप साहू
राकी साहू .छत्तीसगढ़ में जैसे ही लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण समापन के पश्चात कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कसडोल विधायक संदीप साहू को ओड़िसा का स्टार प्रचारक बनाया गया है.

वही 8 मई को कसडोल विधायक संदीप साहू जैसे ही ओड़िसा के नुआपाड़ा विधानसभा पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ आतिशबाजी कर पुष्प गुच्छ भेंट कर जगह-जगह स्वागत किया विदित हो कि (ओड़िसा) में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शरत पटनायक के समर्थन में जनसंपर्क एवं चुनावी प्रचार – प्रसार किया संदीप साहू ने अपने प्रचार के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी न्याय को चुनिए कांग्रेस की गारंटी को चुनिए हमारे लोकतंत्र के लिए, देश के संविधान के लिए और युवाओ के भविष्य को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शरत पटनायक को भारी मतो से विजयी बनाने आह्वान किया इस अवसर पर उनके साथ पवन साहू ,सतीश साहू,कामत साहू ,दिलीप साहू भी मौजूद रहे








