विधायक संदीप साहू के नेतृत्व में कांग्रेस न्याय यात्रा का किया गया जगह-जगह स्वागत

( राकी साहू ) 27 सितंबर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आयोजित न्याय पदयात्रा का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौधपुरी धाम से किया गया यह यात्रा गिरौधपुरी धाम से प्रारंभ होकर ग्राम कटगी,सेल,छाछी, फिर कसडोल पहुँचा इस न्याय यात्रा का कसडोल विधायक संदीप साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया न्याय यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेसी नेतागण, विधायकगण एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं जगह-जगह लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर गुलदस्ता भेंट कर पटाखे फोड़ कर स्वागत किया जा रहा है इस न्याय यात्रा में लोगो का अपार जन सैलाब देखने को मिल रहा है हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर कांग्रेस के न्याय यात्रा का समर्थन कर रहे हैं.

यह छह दिवसीय न्याय पदयात्रा गिरौधपुरी धाम से प्रारंभ होकर कसडोल, लवन होकर खरतोरा मार्ग से रोहासी ,खरतोरा होते 2 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेगी जहां गांधी मैदान में विशाल आम सभा के साथ इस पदयात्रा का समापन किया जाएगा

