गितपुरी
कांग्रेस न्याय यात्रा में शामिल हुए भरूवाडीह के कांग्रेस कार्यकर्ता

( डोमार साहू गिधपुरी ). कांग्रेस द्वारा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपो भूमि गिरौधपुरी धाम से कांग्रेस द्वारा 27 सितंबर से न्याय यात्रा निकाली गई यह यात्रा 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में समापन किया जाएगा इसी यात्रा में ग्राम भरूवाडीह के विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस न्याय यात्रा में शामिल हुए

जिसमें सेवा निषाद,नैमु धृतलहरे,कौशल साहू,डोमार साहू सहित बड़ी संख्या में गांव के कार्यकर्ता मौजूद रहे