गितपुरी
भरूवाडीह कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय पद यात्रा में शामिल होने गिरौदपुरी रवाना

( डोमार साहू गिधपुरी ) 27 सितंबर से कांग्रेस द्वारा न्याय पद यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है यह पद यात्रा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरोधपुरी धाम से प्रारंभ होकर रायपुर में समापन होगा इसी पदयात्रा में शामिल होने ग्राम भरूवाडीह के कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार 27 सितंबर को गिरोधपुरी धाम के लिए रवाना हुए जिसमें प्रमुख रूप से जोन अध्यक्ष सेवा राम निषाद कांग्रेस पार्टी नेता नेमु धृतलहरे,डोमार साहू ज़राकेश बंजारे ,युवक साहू ,चेतन साहू ,कुलेश्वर साहू शामिल है