आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने समाज के होनहार विद्यार्थियों को टॉप टेन में आने पर बधाई दी

राकी साहू . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित की जिसमें दसवीं में कुल 59 विद्यार्थियों ने और 12वीं बोर्ड में 20 विद्यार्थियों ने टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका प्रसाद साहू ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि 10वीं 12वीं टॉप 10 सूची में साहू समाज के नाम रोशन करने वाले होनिसा साहू गरियाबंद 98.83 प्रतिशत,डाली साहू बालोद 98.17 प्रतिशत,निधि साहू कसडोल 98 प्रतिशत,बबिता साहू बालोद 97.83 प्रतिशत,वंशिका साहू राजनांदगांव 97.83 प्रतिशत,प्रेरणा साहू महासमुंद 97.67 प्रतिशत,खोमेंद्र साहू बालोद 97,50 प्रतिशत,साक्षी साहू बिलासपुर 97,50 प्रतिशत,योगेश साहू मुंगेली 97,50 प्रतिशत,रिया साहू महासमुंद, 97,33 प्रतिशत,प्रिया साहू बिलासपुर 97,33 प्रतिशत,वर्षा साहू कांकेर 97,33 प्रतिशत,हेमप्रज्ञा साहू 97,33,रिया साहू दुर्ग 97,17 प्रतिशत,आयुष साहू जशपुर 97,17 एवं 12 वी में हर्षवती साहू बालोद 96 प्रतिशत ,अदिति साहू बलौदाबाजार 95,80 प्रतिशत एवं भावना साहू दुर्ग 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है 10 वी में कुल 14 एवं 12 में कुल 3 बच्चों ने टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया इन्होंने अपने माता-पिता गुरुजनों के साथ-साथ साहू समाज का भी नाम रौशन किए सभी समाज के होनहार बेटे एवं बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.