प्रधानमंत्री मोदी
छठवें चरण के चुनावी रण के लिए पूर्वांचल में हुंकार भरेंगे,पीएम मोदी आज यहां करेंगे जनसभा

पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल के कई जिलों में हुंकार भरेंगे। आज पीएम मोदी जौनपुर, आजमगढ़ और भदोही में जनसभा कर मतदाताओं से रुबरू होंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। आजमगढ़ में पीएम जनसभा स्थल निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के गंधुवई में सुबह 10:50 बजे पहुंचेंगे। वहां जनसभा को संबोधित कर 11.40 बजे जौनपुर रवाना हो जाएंगे।
सभा स्थल पर डेढ़ लाख लोगों के लिए इंतजाम किया गया है। मोदी चौथी बार बृहस्पतिवार को जिले में आ रहे हैं। वर्ष 2009 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वे डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के समर्थन में जनसभा करने आए थे।