मोदी -मोदी से गूंज उठा बस्तर,सबको हक दिलाने की गारंटी है

बस्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. इस बार भी बस्तर समेत पूरे प्रदेश के मेरे परिवारजन सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का मन बना चुके हैं.
पिछले 10 साल में देश ने जो प्रगति की है उसमें आपका सहयोग मिला है. आपने सिर्फ बीजेपी सरकार नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला रखी है. आज पूरा देश कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार.
विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय,, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित कई बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की है।
मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा ये मेरी गारंटी है। राम नवमी दूर नहीं है इस बार रामलला टेंट में नहीं राम मंदिर में दर्शन देंगे। इसकी सबसे ज्यादा खुशी राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को है। लेकिन कांग्रेस को ये रास नही आया जो नेता वहां पहुंचे उन्हें पार्टी से निकाल दिया। यहां गरीब परिवारों को पक्का घर दिया। जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है उनको गारंटी दे देना की पांच साल में उन्हें भी लाभ मिलेगा। मकान दे रहे हैं उसका मालिकाना हक भी महिलाओं के दे रहे हैं।