मौसम
आज से नौतपा की शुरुआत, तापमान में होगी बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ में आज से नौतपा का असर देखने को मिलेगा. 9 दिनों में पारा 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहने की संभावना. नौतपा के दौरान गरज-चमक के साथ प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. 25 मई से 2 जून तक नौतपा का असर प्रदेश में दिखेगा. हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 2 दिनों तक कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट और बिलासपुर-सरगुजा संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ने के आसार हैं.












