तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, हैदराबाद को हराकर जीता खिताब

इस साल का आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 रोमांच से भरपूर रहा फाइनल मुकाबला देखने के लिए हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं. आखिरकार, चमचमाती ट्रॉफी कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथ लगी. वहीं हैदराबाद को हार के साथ संतोष करना पड़ा. दो महीने से चला आ रहा यह सीजन कोलकाता की जीत के साथ समाप्त हो गया है.
केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब तीसरी बार हासिल कर लिया. केकेआर की जीत में उनके गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया जिसने मैच को पलट कर रख दिया. आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए तो वहीं, मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षित राणा के खाते में भी दो विकेट आए. केकेआर के गेंदबाजों ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की उसने दिल जीत लिया. चेन्नई में खेले गए मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कमिंस का यह फैसला गलत गलत साबित हुआ.











