पूर्वोत्तर के 6 राज्यों में कुदरत की तबाही, अब तक 43 की मौत

मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम और मेघालय में तबाही जैसे मंजर हैं.
मनीपुर – चक्रवात रेमल की वजह से पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्य प्रभावित हुए हैं. मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम और मेघालय में तबाही जैसे मंजर हैं. मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी भर गया है और सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. इसके बाद इलाके के लोगों ने कम्युनिटी हॉल में शरण ली है.

उत्तर पूर्वी के 6 राज्यों में बाढ़, अब तक 43 की मौत हो गईं
उत्तर पूर्वी भारत के कई हिस्सों में चक्रवात रेमल के कारण पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. इसके चलते कई लोगों का जीवन बाढ़, भारी बारिश, आंधी-तूफान और लैंडस्लाइड होने के कारण प्रभावित हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत भी हो गई है. ऐसे में कई लोगों को आर्मी द्वारा रेसक्यू किया गया है.
मंगलवार से हो रही भारी बारिश के कारण मणिपुर की इंफाल घाटी में भी भयंकर बाढ़ आ गई है, जिससे सैकड़ों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण इंफाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे घाटी में रह रहे लोगों के घरों में पानी भर गया है और दैनिक गतिविधियां बाधित हो गई हैं.









