सिंघारी में दिव्यांग शिक्षक ने बच्चों को बांटे शैक्षिक सामग्री

राकी साहू
ग्राम पंचायत सिंघारी में स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया प्रातः प्रभात फेरी के एवं ध्वजारोहण के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत भाषण आदि प्रस्तुत किये स्वाधीनता दिवस के इस पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस भी पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक विशेषर साहू ने मातृ -पितृ हीन के साथ आर्थिक रूप से अक्षम छात्र- छात्रओं को शैक्षिक सामग्री जैसे स्कूल बैग, पानी बोतल, कंपास, पेन, पेन्सिल जैसे आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे की पढ़ाई को प्रोत्साहन मिल सके इस अवसर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को मेडल से सम्मानित किया गया।

शिक्षक की इस प्रयास की कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती पार्वती रात्रे (सरपंच) गोदावरी वर्मा (उपसरपंच)फुलसाय (पूर्व सरपंच) सचिव प्रहलाद श्रीवास ,जगमोहन पटेल, नरेश पटेल, प्रीति साहू ,सीता साहू ( पंच) डॉ. भुवन साहू, खोलू वर्मा, सम्मेलाल साहू , सीता पैकरा, रामधन पटेल, परमानंद पटेल ,हरि बाई साहू, विमला साहू, आदि ने सराहना की हैं। सरपंच पार्वती रात्रे ने शिक्षक की प्रयास सराहनीय करते हुए इसे दूसरे के लिए अनुकरणीय बताया तो वहीं फुलसाय साहू ने दुसरो को प्रेरणा देने वाला बताया प्रधान पाठक करनलाल चन्द्राकर एवं श्रीमती उत्तरा साहू इस अवसर पर शिक्षकगण आदिति साहू ,जयंत वर्मा तथा संकुल समंवयक गुरुदयाल कैवर्त्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम का संचालन विशेषर साहू (शिक्षक) ने ही किया