7 से 8 जुन तक मानसुन बस्तर पहुँचने कि संभावना रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में हो सकती है तेज बारिश, कई शहरों में गर्म हवाएं चलने के आसार

बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और अंधड़ भी चलेगी। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गर्म हवा चलने की भी संभावना है। प्रदेश में अगले एक-दो दिन हल्की नमीयुक्त और शुष्क हवा का मिलाजुला असर रहेगा। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में मानसून कर्नाटका के बचे हुए भाग, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना के बचे हिस्से, रायलसीमा, तटीय आंध्रप्रदेश के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़में सक्रिय हो जाएगा। यानी 7 से 8 जून के बीच मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है।
सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश के कारण मंगलवार को ज्यादातर पर दिन का तापमान काफी कम हो गया।राजधानी रायपुर में पारा 43 डिग्री से गिरकर 39.8 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से कम है। तापमान में इस गिरावट के कारण आज राजधानी में पिछले दिनों की तरह तेज गर्मी महसूस नहीं हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान माना में हल्की बारिश हुई।