महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को कारावास

बलौदा बाजार-जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की उत्कृष्ट विवेचना एवं जांच कार्यवाही से अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को कारावास एवं अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया. माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कसडोल द्वारा 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियों को 01-01 वर्ष सश्रम कारावास एवं ₹25,000-25,000 अर्थदंड का किया गया, दंडादेश पारित
1पहले मामले में भैंसामुडा डेरा टुण्डरा में आरोपिया गुरुवारा बाई को ₹16,400 कीमत मूल्य का 82 लीटर अवैध महुआ शराब के सांथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था.
2 – दूसरे मामले में घटमडवा सबरिया डेरा में आरोपी राजकुमार एवं संदीप को ₹28,400 कीमत मूल्य का 142 लीटर अवैध महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹5500 के सांथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था. दोनों मामलों में पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल भारी मात्रा में महुआ पास भी किया गया था बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया था नष्ट
आरोपियों के नाम
- गुरुवारी बाई उम्र 48 साल निवासी भैंसामुडा डेरा टुण्डरा थाना गिधौरी
- राजकुमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम घटमडवा डेरा थाना गिधौरी
- संदीप उम्र 35 साल निवासी ग्राम घटमडवा डेरा थाना गिधौरी









