टंकराम वर्माबलौदाबाजार
ग्रामवासीयों ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का वर्चुअल लोकार्पण देखा

बलौदाबाजार – आज बलौदाबाज़ार के ग्राम सुहेला में “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल संवाद का प्रसारण किया गया.
जिसमें उन्होंने ₹34,400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया जानी।

हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के साथ साथ विकसित छत्तीसगढ़ के दूरदर्शिता पूर्ण संकल्प को पूर्ण करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ तैयार हैं, इसी संकल्प को कार्यसिद्ध करते हुए आज लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला सिलेंडर, किसान किट आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सुहेला मे कार्यक्रम का सफल प्रसारण किया गया. मुख्य अतिथि खेलकूद व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थिति रहे.