मांगो को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर, 7 दिनों से धरने पर

बलौदाबाजार जिले में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी है। सचिवों का कहना है कि सरकार ने 16 महीने पहले उनके शासकीयकरण का वादा किया था। लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है।
जिले के पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर के जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलदाऊ साहू, पवन साहू, मनोज मारकंडे, लोकनाथ साहू, भूषण वर्मा, तीरथ पाठक, मनोज घृतलहरे, प्रहलाद श्रीवास, पुष्पा साहू, रेखा वस्त्रकार, देवकुमारी राय, टीकाराम निराला, मोहन साहू, करीम अली खान, पूजा वर्मा, सोनी कोसले, कृतराम पटेल, हरिराम ध्रुव, जीधन पटेल, महेंद्र साहू, सरोजनी पैकरा, सीमा वर्मा, बाबूराम साहू, ओमप्रकाश जोशी, द्वारपाल सेन सहित ब्लॉक के सभी सचिव बैठे हुए है।