कांग्रेस ने जारी किया बलौदाबाजार जिला पंचायत सदस्यों की सूची

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र के लिए सदस्यों की सूची जारी की।

जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 सिमगा सामान्य महिला सीट से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती रेणुका अभिनव यदु इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 सिमगा सामान्य सीट से तिमिर उपाध्याय, क्षेत्र क्रमांक 6 भाटापारा अजजा मुक्त अमर मंडावी, क्षेत्र क्रमांक 7 भाटापारा बलौदाबाजार सामान्य महिला कु. मंजुलता साहू, क्षेत्र क्रमांक 8 बलौदाबाजार सामान्य महिला श्रीमती कालीन्द्री वर्मा, क्षेत्र क्रमांक 9 बलौदाबाजार अजजा महिला प्रेमलता बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 10 बलौदाबाजार सामान्य परमेश्वर यदु, क्षेत्र क्रमांक 11 बलौदाबाजार पलारी समान्य सुश्री पदमेश्वरी साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 पलारी अपिव. अश्वनी वर्मा, क्षेत्र क्रमांक 13 पलारी अ जा सुनील कुमार भतपहरी, क्षेत्र क्रमांक 14 पलारी अ जा यशवंत बांधे, क्षेत्र क्रमांक 15 कसडोल अपिव श्रीमती गायत्री कैवर्त, क्षेत्र क्रमांक 16 कसडोल अजजा महिला श्रीमती दीपा सिंह, क्षेत्र क्रमांक 17 कसडोल अजजा महिला श्रीमती यशोदा डॉ विशाल, क्षेत्र क्रमांक 18 कसडोल सामान्य महिला श्रीमती सुनीता विमल देवांगन इन सभी को कांग्रेस पार्टी द्वारा स्त्री स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा क्षेत्र के अधिकृत अभ्यर्थी घोषित किया गया है।