ससहा में धूमधाम से मनाई गई भक्त माता कर्मा जयंती मेधावी छात्र किए गए सम्मानित

डोमार साहू ( गिधपुरी) दतान परिक्षेत्र के ग्राम ससहा में माता कर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें ग्रामीणजन गली-गली भ्रमण करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान ग्राम के उन मेधावी सामाजिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिक्षेत्र अध्यक्ष गणपत साहू ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष धन्नू साहू ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर उपाध्यक्ष चिंताराम साहू, कोध्यक्ष प्रीतम साहू, अंकेशक हेमंत साहू, मीडिया प्रभारी हेमकुमार साहू, सहसचिव पनमेश्वर साहू, सरपंच मिथलेश मुकेश साहू, कुंदन साहू, सरोज साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










