Uncategorized
ग्राम पंचायत में आरक्षण आते ही उम्मीदवार मतदाताओं से कर रहे हैं संपर्क

( डोमार साहू गिधपुरी ) त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के तहत जनपद पंचायत पलारी में 8 जनवरी को ग्राम पंचायत के सरपंचों पदों के लिए आरक्षण लॉटरी सिस्टम से निकाला गया जिसमें ग्राम पंचायत मलपुरी में अनुसूचित जाति निकलने से सरपंच पदों की तैयारी करने वाले लोगों में कहीं की मायूसी कहीं खुशी देखने को मिला ऐसे में ग्राम पंचायत मलपुरी में इस बार सरपंच का चेहरा कौन होगा सभी की नजर टिका हुआ है मलपुरी पंचायत में 6 वार्ड और आश्रित गांव ग्राम भरूवाडीह में 4 वार्ड आता है ऐसे में अनुसूचित जाति आने से पांच नया चेहरा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियों में लगे हुए है उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क बनाने में लगे हुए हैं