बलौदाबाजार स्कूल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, फंदे पर मिली दोनों की लाशें

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिले के एक स्कूल के कमरे में युवक-युवती की लाश मिलने सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक-युवती की लाश उच्च माध्यमिक शाला के कमरे में लटकी मिली है. लड़की की लाश कुर्सी पर बैठे गले में चुन्नी लगा हुआ मिला और लड़का भी फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

स्कूल के बिल्डिंग के पीछे के कमरे में आज बुधवार की सुबह युवक-युवती शव मिला है. घटना की सूचना मिलने पर बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.
कमरे में जिस प्रकार लाश मिली है, उसे देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पंचनामा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या? पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इतेजार कर रही है. उससे भी जांच में मदद मिलेगी.