लवन क्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर एक की मौत

राकी साहू लवन .लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा के ढनढनी मोड़ के पास शुक्रवार रात्रि लगभग 7.30 के आसपास शादी मना कर अपने घर जा रहे बाइक सवार को एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल के पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची लवन पुलिस पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर 108 से लवन अस्पताल लाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिनौरी पलारी निवासी शिवचरण मांडले और राजकुमार निराला 3 मई शादी मनाने सरखोर गए हुए थे वही शादी मनाकर अपने मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स सी जी 04 एल वाई 0297 से अपने गांव बिनौरी जा रहे थे, कि मुंडा ढनढनी मोड़ के पास लवन की ओर से बलौदाबाजार की ओर जा रहे एक तेजरफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे राजकुमार निराला उम्र 70 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल चालक शिवचरण मांडले बाल बाल बच गया। घटना के बाद अज्ञात ट्रक वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लवन थाना से प्रधान आरक्षक मुकेश दीवान धनंजय यादव आरक्षक सूरज बंजारे मौके पर पहुंचकर शव को 108 के माध्यम से लवन अस्पताल भेजा गया वही पुलिस आगे की जांच कर रही है.