कात्रेनगर परिसर में पूर्व भारतीय सैनिक के द्वारा किया गया ध्वजारोहण

जांजगीर चांपा (शक्ति) – सम्पूर्ण देशभर में आज आजादी का पर्व 78 वाॅं स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया विभिन्न स्थानों में शासकीय , अशासकीय हो या फिर प्राइवेट संस्थान हर जगह लोग आजादी के रंग में रंगे दिखें।
इस बीच आज सेवाभावी संगठन भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर आश्रम परिसर में भी कुष्ठ पीड़ित माता बहनों के बीच संस्था की पुरानी परंपरा अनुसार भारतीय सेना में तैनात सेवानिवृत्त सैनिकों के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण करने की कुछ विगत वर्षों से परंपरा बनीं है । इसी सिलसिले में जिले के पूर्व सैनिक संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष सेवानिवृत सैनिक जो भारत माता की सेवा में व राष्ट्र रक्षा में अपना जवानी खपाए होते हैं ऐसे सैनिकों को ध्वजारोहण हेतु भेजा जाता है। इस वर्ष समीप ग्राम के निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक पूनम पटेल के करकमलों द्वारा किया गया इस बीच संस्था के तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ता इस स्वतंत्रता के उत्सव में मौजूद रहे।

कौशल विकास केंद्र की शिक्षार्थी बहनों द्वारा स्वागत गीत व भाषण की प्रस्तुती दी गई उसके पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान देश के विभिन्न स्थानों पर तैनाती हुए किन किन परिस्थितियों में ठंड बरसात , तपती गर्मी में अपने कार्य में राष्ट्र रक्षा में डटे रहें और भारत माता की शत्रुओं से हिफाजत करतें रहें ये पूरा अपनी मुख वाणी से पूर्व सैनिक ने सभी लोगों के मध्य अनुभव साझा किया ।
अन्तिम में संस्था के सचिव माननीय सुधीर देव जी ने सभी को आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव माननीय सुधीर देव जी , श्री नारायण देव शर्मा जी व संस्था के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु , रुग्ण माता बहन , कौशल विकास केंद्र के शिक्षार्थीगण आधिकाधिक संख्या में उपस्थित हुए।
संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन

