स्कुल परिसर के बिच मे बिजली खम्भा, बच्चो के लिए खतरा

लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा (बम्हनीडीह ) – स्वामी आत्मानंद शासकीय प्राथमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हनीडीह में दो पालियों में विद्यालय संचालित होती है जिसमें प्राथमिक शाला 8 से 12 बजे तक छोटे बच्चों की और द्वितीय पाली 12 से 4 बजे तक बड़े बच्चों के लिए संपन्न होती है।
किंतु विद्यालय परिसर में विद्युत विभाग के उप-विद्युत मंडल सारांगव के द्वारा स्कूल परिसर के मैदान में 440 वोल्ट की विद्युतीय खंभा का तार ले जाया गया है ।
वर्तमान में तीन बिजली का खंभा विद्यालय परिसर में गड़ी हुई है और आए दिन छोटे छोटे बच्चों को शिक्षकों के द्वारा बारंबार समझाने के बावजूद भी बच्चे अपनी धुन में बिजली खंभा तक खेलते खेलते पहुंच जाते हैं जिससे किसी न किसी दिन बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही की वजह से अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

विद्यालय के द्वारा इसकी शिकायत विद्युत विभाग व अन्य शासकीय कार्यालय में की गई है किंतु अभी तक विद्युत विभाग की ओर से इसका उचित निराकरण नहीं किया गया है और ना ही विद्युत विभाग इस विषय को गंभीरता से ले रही है।
विद्यालय प्रबंधक के इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस इस मसले को अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिया जाना चाहिए और खंभे को विद्यालय परिसर के बाहर से बिजली का तार ले जाने हेतु निर्देशित करना चाहिए नहीं तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर इसका जिम्मेदार सीधा सीधा विद्युत विभाग होगा।