मंदिर एवं गिरौदपुरी जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ से प्रशासन चिंतित….

बलौदाबाजार- जिले में असमाजिक तत्वों द्वारा सुहेला के आसपास मंदिरों एवं गिरौदपुरी जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ से जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की है। आज इस सिलसिले में कलेक्टर के एल चौहान एवं एसपी सदानंद कुमार ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में जिले में हुई घटनाओं को लेकर सिलसिलेवार व्यापक चर्चा की गई।
इस दौरान सतनाम समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों सहित सभी समाज के प्रमुखों द्वारा आपसी शांति बनाएं रखने एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की बात कही गई है। इसके साथ ही घटनाओं की जांच के लिए मजिस्ट्रीयल जांच पर भी सहमति बनी है। जिसके विस्तृत आदेश अगामी दिनों में अलग से जारी की जाएंगी।
कलेक्टर के एल चौहान ने कहा विगत दिनों जिले के विभिन्न स्थानों में जो अप्रिय घटना हुई है वह बेहद ही निंदनीय एवं चिंताजनक है। इस तरह की घटनाओं से समाज का ताना बाना बिगड़ जाता है। हमारे जिले का कभी भी इस तरह इतिहास नही रहा है की किसी भी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाई। इस तरह की घटना पहली बार हुई है। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों से अपील की है हमे आंदोलन से बचते हुए आपसी शांति हेतु सकारात्मक प्रयास करना चाहिए।
प्रशासन और समाज दोनों जीवंत समाज के दो पहलू है जो आपसी सहयोग के बिना किसी भी कार्य को सफल नही हो सकती है। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों के बातो को सुनकर समस्यो के जल्द ही निराकरण के आश्वासन दिया हैं। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सदानंद कुमार ने कहा की आज कल सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत जल्दी अफवाह फैलाई जाती है। हमे ऐसे मेसेजो से बचना चाहिए साथ ही इस तरह के संदिग्ध कंटेंट मिले तो इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल को दी जानी चाहिए।