बलौदा बाजार जिले में फैला डायरिया का कहर
पलारी क्षेत्र में सर्वाधिक मरिज

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर डायरिया फैल गया है. पलारी ब्लॉक के सिसदेवरी गांव में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले एक हफ्ते से गांव में डायरिया फैला हुआ है. वैसे राहत की बात यह है कि पहले से मरीज कम आ रहे हैं. सिसदेवरी में कुछ दिन पहले एक साथ डायरिया के 26 मरीज पलारी अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इस गांव में अब तक 45 मरीज मिल चुके हैं. 6 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है. वर्तमान में 39 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
बलौदाबाजार के ग्राम डमरु, मुसवाठोढी,भाटापारा के ग्राम कुकदा, सिमगा विकासखंड के ग्राम रानीजरौद और पुलिपेटा में फैली डायरिया से बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित हैं।
दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है। दलदल और गंदगी के कारण पेयजल सप्लाई के लिए लगाई गई इन पाइपलाइन प्रदूषित हो चुकी हैं। ऐसे में पलारी के ग्राम सीसदेवरी में 3 दिनों में प्रदूषित पानी के प्रभाव से ग्रामीण डायरिया से पीड़ित होने लगे। देखते देखते अस्पताल पहुंचाने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है।
बलौदाबाजार के डमरू में 10, मुसवा ठोढी में 7 , भाटापारा के कुकदा में 12, सिमगा के रानीजरौद 6 और पुलिपेटा में 5 मरीज मिले हैं। लगातार मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम सिसदेवरी पहुंची, जहां गांव के घर घर में जाकर जायजा लिया।
अधिकारियों ने सर्वे करने के बाद सरपंच और सचिव को साफ सफाई करने, जिस बोर से गंदा पानी जा रहा है उससे सप्लाई बंद करने, जल स्त्रोतों के पास सफाई बरतने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से बात करने पर बताया गया पानी की समस्या है.