लवन

स्वामी आत्मानंद स्कूल में चोरी करने वाले एवं चोरी का सामान खरीदने वाले को लवन पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वामी आत्मानंद स्कूल लवन में चोरी करने वाले एवं चोरी का सामान खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा वही गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाले 02 आरोपी भी है शामिल आरोपियों द्वारा स्कूल के निर्माणाधीन कक्ष में रखे ₹10,000 कीमत मूल्य का पाईप, प्लाई कटर आदि सामान किया गया चोरी प्रकरण में आरोपियों से चोरी का 11 नग पाइप किया गया बरामद प्रार्थी प्रार्थी प्रशांत देवांगन निवासी प्रज्ञा भवन राइस मिल रोड कसडोल द्वारा दिनांक 11.10.2024 को थाना लवन में लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया कि, स्वामी आत्मानंद स्कूल लवन में अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण का काम कर चल रहा है, जहां स्कूल के एक कमरे में निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले समान को ताला बंद करके रखते है। कि दिनांक 09.10.2024 को रोज की तरह शाम 06.00 बजे कमरा का ताला बंद करके चला गया था दिनांक 10.10.2024 को दोपहर करीबन 03.00 बजे स्कूल जाकर कमरा को देखा तो, कमरे का ताला कब्जा सहित टुटा हुआ था तथा अंदर में रखे समान को चेक करने पर कुल ₹10,000 कीमत मूल्य का, कमरा में कपलाक पाईप 12 नग, बेसिंग पाईप 12 नग एवं प्लाई कटर 01 नग नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है* कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लवन में अपराध क्र. 419/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

की प्रकरण में थाना लवन से प्रधान आरक्षक विनोद बांधे, आर. अमिर राय, प्रवीण यादव की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पताशाजी करते हुए संदेही पवन कुर्रे को हिरासत में लेकिन विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ आत्मानंद स्कूल लवन में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के सामान को दरसू राम निराला कबाडी वाले के पास बेचना बताया। दरसू राम निराला से पुछताछ करने पर उक्त सामान को, अन्य कबाडी दुकान संचालक ललित कुमार घृतलहरे के पास बेचना बताया। प्रकरण में आरोपियों से 11 नग पाईप बरामद किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 317(2),3(5) बीएनएस जोडी गई एवं तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शामिल अन्य दो आरोपियों की पता तलाश जारी है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

  1. पवन कुमार कुर्रे उम्र 31 साल निवासी लवन थाना लवन
  2. दरसू राम निराला उम्र 50 साल निवासी लवन थाना लवन
  3. ललित कुमार घृतलहरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बगबुड़ा थाना लवन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button