बलौदी में संपन्न हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान

किसानों को मिली नई तकनीकों व योजनाओं की जानकारी
( डोमार साहू गिधपुरी ) – विकासखंड पलारी के ग्राम बलौदी में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, नवीनतम सरकारी योजनाओं तथा कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई खेती पद्धतियों, उन्नत बीजों, जैविक खेती, सिंचाई के नवीन तरीकों और मृदा परीक्षण की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही, उपस्थित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
किसानों को प्रत्यक्ष रूप से अपने अनुभव साझा करने और फीडबैक देने का अवसर भी मिला, जिससे उनकी समस्याओं को समझा गया और समाधान के सुझाव दिए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान, कृषि वैज्ञानिक, ग्रामीण जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नंद वर्मा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष पलारी एवं श्री चरण दास तेहरवंश पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, श्रीमती लता बघेल जनपद सदस्य
ग्राम पंचायत बलौदी के सरपंच हेतराम कुर्रे, सहकारी समिति बलौदी प्राधिकृत अध्यक्ष चुरामनी साहू ,ओमप्रकाश ठाकुर प्राधिकृत अधिकारी सितापर, सुरेन्द्र वर्मा प्राधिकृतअधिकारी कोसमंदी, नरेश कश्यप, संतोष वर्मा, हीरा लाल मनहरे, तिजाउ राम साहू पंचगण जागेश्वर बंजारे, परमेश्वर बंजारे, दीपक साहू, पंचराम बघेल, योगेश गेंडरे कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉ पूनेंद्र देव वर्मा डॉ. पंचराम मीरझा सस्य विज्ञान कृषि महाविद्यालय भाटापारा, डॉ. गोपाल पटेल पशु धन विभाग VAC, वायल रोबर्ट मतस्य निरीक्षक, जी. एन. ताराम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पलारी, बी. पी. जावरिया कृषि विकास अधिकारी, बलराम राठौर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बी.के. मंडावी ग्रामीण कृषि विस्तारअधिकारी ,अश्वनी साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सत्य भुवन पैकरा ग्रामीण कृषि विस्तारअधिकारी, अजय साहूग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, मोहित साहू तकनीकी सहायक उद्यान विभाग इसके अलावा भारी संख्या में कृषक बंधु उपस्थि हुए।









