भालूकोंना संकुल में हुआ पालक शिक्षक मेगा बैठक का अयोजन

( राकी साहू लवन )मंगलवार को संकुल के भालूकोना में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की पूजा अर्चना से हुई।कार्यक्रम में संकुल प्रभारी सुरेश कुमार साहू संकुल समन्वयक श्री गुरुदयाल कैवर्त्य एवं नोडल अधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने पालकों को संबोधित किया गया। तत्पश्चात12 बिंदुओ पर चर्चा किया गया।

मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या,बच्चे ने आज क्या सीखा ,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों की अकादमिक प्रगति, एवं परीक्षा पर चर्चा,पुस्तक की उपस्थिति सुनिश्चित करना ,बस्ता विहिन शानिवार विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण की जानकारी ,जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ, छात्रवृत्ति एवं विभागीय,योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम शिक्षा हेतु पालक एवं छात्रों को अवगत कराना पर उक्त बिंदिओ पर शिक्षको द्वारा व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात पालकों से विचार आमन्त्रित किये गये।संकुल के सभी इस कार्यक्रम में शालाओं के नोडल शिक्षक एवं प्रधान पाठक उपस्थित रहे

।जिसके मुख्य रूप से गोविंद घृतलहरे प्रधान पाठक शा. पू. मा. शा. भालूकोना श्रीमति उत्तरा साहू श्री विशेषर साहू शा. पू .मा .शा.सिंघारी करनलाल चंद्राकर प्रधान पाठक, पीताम्बर फेंकर,श्रीमती संध्यारानी अग्रवाल, सुश्री प्रेमलता ठाकुर, किरण साहू ,सतीश कुमार ध्रुव, करन कुर्रे, संत कुमार साहू , नारायण सिंह पैकरा, आदि उपस्थित थे।वही पालक गण में डेरहाराम विश्वकर्मा, श्रीमती सावित्री साहू ,प्रेमराम वर्मा,टीकाराम वर्मा ,जागृत पटेल, नारायण पटेल, धरमलाल निषाद, आदि उपस्थित थे।
वहीं कार्यक्रम का संचालन विशेषर साहू एवं आभार गुरुदयाल कैवर्त्य संकुल समन्वयक द्वारा किया गया।