फुंडहर में विधायक मोतीलाल साहू के जन्मदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत समारोह का आयोजन


फुंडहर,फुंडहर ग्राम पंचायत में विधायक मोतीलाल साहू के जन्मदिवस पर समाज सेवक हितेश कुमार साहू उनके साथियों द्वारा
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर माना मंडल के अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर और फुण्डहर के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंतराम निषाद एवं फुंडहर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, ग्रामवासी, और सभी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत देवी-देवताओं की स्तुति और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य से हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।समारोह में विधायक मोतीलाल साहू का पुष्पमाला पहनाकर, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया विधायक मोतीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हमेशा ग्राम की प्रगति और विकास के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने समाज सेवक हितेश कुमार साहू के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से ग्राम पंचायत में एकता और सामंजस्य बना रहता है।

समाज सेवक हितेश कुमार साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा विधायक श्री साहू के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत ने पिछले वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके जन्मदिवस के इस खास अवसर पर, हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं कार्यक्रम के अंत में महिला स्वं समितियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को विधायक महोदय एवं हितेश कुमार साहू द्वारा उनके उत्कृस्ट कार्य के लिए स्मृतिचिन्ह भेट किया गया साथ ही फुंडहर ग्राम पंचायत के दसवीं, वरहवीं के उत्कृस्ट छात्र छात्राओ को स्मृतिचिन्ह भेट किया गया। इस आयोजन ने ग्रामवासियों के बीच सामुदायिक भावना को और अधिक मजबूत किया