जांजगीर चंपा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अफ़रीद में किया गया वृक्षारोपण

जांजगीर-चांपा – जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अफरीद पंडित देवी धर दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे किया वृक्षारोपण. भविष्य की ओर बढ़ते हुए ग्राम अफरीद के स्कूल पंडित देवी धर दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे स्कूल टीचर स्टॉफ और विद्यार्थी द्वारा अति उल्लास के साथ वृक्षारोपण किया गया.
शिक्षिका मृदुला धांधी ने कहा की पेड़-पौधे वातावरण को हराभरा रखने में सहायक साबित होते है बिना पेड़ पौधों के इसान के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज पेड़ पौधों के कम होने के कारण ग्लोबल वार्मिग की समस्या खड़ी हो गई है, जिस कारण बरसात कम होने के कारण नदियां सूख रही है। ग्लेशियर गर्मी के कारण पिघल रहे है, जो वातावरण के लिए ठीक नहीं है। यह सोच कर विभिन्न प्रकार विद्यालय परिसर में अनेक छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए.
संवाददाता_जेके राठौर