लवन
ग्राम कोइदा में भोजली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

( संवाददाता रॉकी साहू लवन )ग्राम पंचायत कोइदा में रविवार को प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भोजली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1001 रु सरपंच श्रीमती रजनी देवी दिनकर, द्वितीय पुरस्कार 501 रु नरसिंह साहू तथा तृतीय पुरस्कार 501 रु पूर्व सरपंच हेमंत कुमार साहू द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के निरीक्षक रघुनंदन बंछोर रहे।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे सिर पर भोजली रखकर शामिल हुए। उत्साहपूर्ण माहौल में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई और विजेताओं को सम्मानपूर्वक पुरस्कार प्रदान किए गए।