बलौदाबाजार - कसडोल
पिछला बोनस पाकर किसान के चेहरे में आई खुशी

राकी साहू लवन. बलौदा बाजार मंडी प्रांगण में 25 दिसंबर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान प्रदेश भाजपा सरकार के निर्देशानुसार चुनाव में किसानों को किए वादे पिछला बकाया बोनस वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के हाथों लवन नगर किसान पंकज कुमार अग्रवाल को 161160 रुपए बकाया बोनस राशि प्रदान किया गया बोनस पाकर किसान के चेहरे खिल उठे वहीं कार्यक्रम में लवन मंडल से मंडल अध्यक्ष विजय यादव, अनुपम बाजपेई,सर्वेन्द्र साहू ,धनेश टंडन,गयेश्वर साहू भी मौजूद रहे।

