फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स पर कोर्स कर सकेगा यूथ

रायपुर – छत्तीसगढ़ का युद्ध अब फिजिकल एजुकेशन के कोर्स कर सकेगा. छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन का स्टेट सेंटर शुरू किया जा रहा है। सरकार में इसके लिए 120 एकड़ जमीन देने की तैयारी कर ली है। यह संस्थान ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का रीजनल सेंटर होगा। जहां फिजिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्स यूथ कर सकेंगे। इसके अलावा स्पोर्ट्स में कोच, ट्रेनर बनने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
एलएनआईपीई सेंटर के लिए नवा रायपुर के तेन्दुआ में 120 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है, जिसे राजस्व विभाग के द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को आबंटित करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ में प्रारंभ होने वाले इस एलएनआईपीई सेंटर को भारत सरकार वित्तीय सहायता देगी।
सेंट्रल मिनिस्ट्री को भेजा जा रहा है प्रपोजल
एलएनआईपीई की कुलपति प्रोफेसर इंदू बोरा ने बताया कि अगले सप्ताह मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स, स्पोर्ट्स भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस विषय पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से जल्द ही मुलाकात कर प्रस्ताव पारित करने का आग्रह करेंगे।










