लाहोद

विकासखंड स्तरीय विज्ञान सेमीनार एवं विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम संपन्न

विजय सेन लाहोद
विकासखंड बलौदाबाजार में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी एवम विज्ञान सेमिनार का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। सहायक संचालक , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला बलौदा बाजार भाटापारा, राकेश शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार विकासखंड के सभी विद्यालयों की भागीदारी रही। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर मॉडल का निर्माण किया था ।मॉडल के साथ -साथ विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर सेमिनार भी प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक संचालक के साथ -साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन , जिला नोडल कौशिक मुनि त्रिपाठी , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी , कैलाश साहू , स्वामी आत्मानंद , हिंदी माध्यम बलौदाबाजार प्राचार्य , बी.सिंह, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य , ऋतु शुक्ला, विज्ञान क्लब उपाध्यक्ष थानूराम साहू, अरूण साहू ,नरेंद्र शर्मा , भानु साहू , हीरालाल साहू , नेहा उपाध्याय , भानु शर्मा , भारती नेताम,आदि की उपस्थिति रही।
सहायक संचालक , राकेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए ऐसे मॉडल को प्रस्तुत करने को कहा जो समाज एवम राष्ट्रहित में कार्य करे। उन्होंने अपने व्याख्यान के माध्यम से सेमीनार के प्रस्तुतिकरण के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी । उन्होंने कहा की प्रस्तुतिकरण के लिए चार्ट या पावर प्वाइंट का उपयोग करना प्रस्तुतिकरण की बेहतर बनाता है।विज्ञान प्रदर्शनी के संबध में चर्चा करते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार , राजेंद्र टंडन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करने को कहा। बी सिंह , प्राचार्य , स्वामी आत्मानंद , हिंदी माध्यम , बलौदा बाजार ने बच्चों को संबोधित करते हुए नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने की बात की ।उन्होंने कहा की मॉडल के निर्माण के लिए वैज्ञानिक सोच का होना अति आवश्यक है । साथ ही साथ ऐसे मॉडल का प्रस्तुतीकरण जरूरी है जो समाज उपयोगी हो।

जिला नोडल अधिकारी , विज्ञान क्लब , कौशिक मुनि त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी प्रदान की । निर्णायकगणों में नीरजा नामदेव सहायक प्राध्यापक , डी के महविद्यालय, बलौदाबाजार, सुशीला गिलहरे, सहायक प्राध्यापक , डी के महाविद्यालय , बलौदाबाजार, निलेश श्रीवास्तव, व्याख्याता , टाटा डी ए वी, सोनाडीह, पद्माकर मिश्रा ,व्याख्याता, अंबुजा विद्या पीठ रवान, एवम अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवम विज्ञान सेमिनार का आयोजन , स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, लाहोद में दिनांक 26 सितंबर 2024 को किया जाएगा। इस जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के सभी विकासखंडों के चयनित प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इसके लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लाहोद में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button