बलौदाबाजार लवन
बलौदा बाजार के लवन में दिखा बाघ, गांव में दहशत का माहौल

(रॉकी साहू लवन)- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से बड़ी खबर आ रही है जिले के लवन तहसील के अंतर्गत ग्राम करदा,सरखोर, कोरदा, तिल्दा, सीरियाडीह, लाटा, डोंगरा क्षेत्र में तेंदुआ बाघ देखे जाने की खबर ग्रामीणों द्वारा दिया गया।
ग्राम पंचायत सरपंचो द्वारा गावों में मुनादी किया गया है वहीं पर लोगों में दहसत का माहौल देखा गया है।
हमारे संवाददाता को एक व्यक्ति द्वारा फोन कर कर बताया गया कि सुबह कोरदा ग्राम के पास लगभग 5 फुट का बाघ देखा गया है।
मौक़े पर बलौदाबाजार रेंजर बसंत खंडेकर सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गस्त कर रहे हैं।
इनका कहना है आज सुबह सरपंचो द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया तब हम सभी टीम लेकर क्षेत्र में जांच में जुट गये हैं और लोगों को सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।
बसंत खण्डेकर रेंजर वन विभाग बलौदाबाजार










