बलौदाबाजार लवन
डमरु में अखंड श्री नवधा रामायण समारोह 5 फरवरी से प्रारंभ

राकी साहू लवन. बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डमरू में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड श्री नवधा रामायण समारोह का आयोजन 5 फरवरी सोमवार से होने जा रहा है वही प्रतियोगिता का आयोजन 14 फरवरी को होगा नवधा रामायण में मानस गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15000 रु जितेंद्र सिंह हरि पर द्वारा,दूसरा पुरुस्कार 13000 रु रामनाथ देवदास,तृतीय 11000 देवचरन यादव,चतुर्थ 9000 रु लखन लाल पैकरा,अनिल पैकरा,पंचम 7000 रु रामलाल साहू सुसील यादव,छठवां 6000 रु संतोष चौहान ,सातवां 5000 रु नेतुलाल पैकरा,आठवां 4000 रु संजय साहू,नवम 3000 रु बीरसिंह पैकरा,दसवां 2500 डॉ टेकराम साहू ,ग्यारवा 2100 श्याम सुंदर साहू,एवं बारवा पुरुस्कार 1500 हिमांचन साहू द्वारा प्रदान किया जाएगा वही सांत्वना पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा
