कालेज में एडमिशन अब 30 सितंबर तक होंगे,जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

रायपुर – यूजी और पीजी में एडमिशन अब 30 सितंबर 24 तक होंगे
इससे पहले एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी. इसे बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया. सीटें खाली रहने पर फिर तारीख बढ़ी और 14 सितंबर तक प्रवेश दिए गए. इसके बाद अब 30 सितंबर किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही 12वीं सेकेंड बोर्ड के नतीजे जारी हुए थे जिसमें करीब 11 हजार छात्र पास हुए हैं. एडमिशन की तारीख बढ़ने से इन छात्रों को फायदा होगा
अधिकांश छात्र प्रवेश ले चुके हैं. लेकिन द्वितीय बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 12वीं के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. प्रदेश में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, बिलासपुर विश्वविद्यालय, रायगढ़ विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय, शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ सहित अन्य राज्य विश्वविद्यालय हैं. इनसे संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य कोर्स के लिए सीट खाली है.

शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ सहित अन्य विश्वविद्यालय में 50 हजार सेट लगभग रिक्त है. जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से शुरू किया गया है. यह छत्तीसगढ़ के सभी छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन करने हेतु अंतिम अवसर होगा. इसके पश्चात ऑनलाइन पोर्टल खुलने की संभावना कम है.