डमरू स्कूल में युवक की शव मिलने से गांव में मची सनसनी

लवन – ग्राम डमरू जिला बलौदाबाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के शासकीय विद्यालय के परिसर के पास एक युवक की लाश मिलने की खबर फैली। सुबह स्कूल खुलने के पहले कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय के पीछे की ओर एक युवक को जमीन पर पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर युवक मृत अवस्था में पाया गया।

सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। तत्पश्चात ग्राम सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
मृतक की पहचान गांव के ही एक युवक के रूप में की गई है। जिसकी उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है।प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर दहशत और कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
लगभग तीन से चार दिन पुराना सव बताया जा रहा है क्योंकि सब पूरी तरह फूल गया है।