कांग्रेस द्वारा आयोजित न्याय पदयात्रा का हुआ शुभारंभ

( राकी साहू ) आज 27 सितंबर से परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौधपुरी धाम से
कांग्रेस द्वारा न्याय यात्रा की शुरुआत हो गई है यह यात्रा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में गिरौधपुरी धाम से 27 सितम्बर से प्रारंभ होकर करीब 125 किलोमीटर की पद यात्रा के बाद 2 ऑक्टूबर को गाँधी जयंती के दिन रायपुर के गांधी मैदान में विशाल आम सभा के साथ समापन होगा वही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने शिवरीनारायण मे भगवान श्री राम एवं माता शबरी की पूजा अर्चना की, जिसके बाद समस्त कोंग्रेसियों ने बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी मे दर्शन एवं पूजा अर्चना कर न्याय पदयात्रा का शुभारंभ किया यह यात्रा 27 सितंबर प्रथम दिवस गिरौधपुरी धाम से शुरू होकर ग्राम अमोदी ,कटगी छाछी, होते कसडोल में रात्रि विश्राम

दूसरा दिन 28 सितंबर शनिवार कसडोल से लवन खरतोरा मार्ग में ग्राम कुम्हारी बगबुड़ा होते सलौनी,रोहासी
तीसरा दिन 29 सितंबर रविवार
रोहानसी से ग्राम ओड़ान होते ग्राम लटेरा, फिर खरतोरा
चौथा दिन 30 सितंबर सोमवार
ग्राम खरतोरा से भैंसा, राइस मिल मार्ट ,ग्राम मुरा मोड होते ग्राम सारागांव
पांचवा दिन 1 अक्टूबर मंगलवार
सारागांव से तर्रा मोड होते सेमरिया सड्डू
छठवा दिन 2 अक्टूबर बुधवार
सड्डू से रायपुर मोवा थाना लोधी पारा पंडरी शास्त्री चौक मोती बाग पश्चात गांधी मैदान में विशाल आमसभा के साथ यह पदयात्रा का समापन होगा