गितपुरी
स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम ओड़ान में महिला समूह ने की साफ सफाई


( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम पंचायत ओड़ान में भारत माता वाहिनी महिला समुह द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत गांव में साफ सफाई किए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांव के महिला समूह ने विभिन्न गली, मोहल्ले, चौक में साफ सफाई कर गांव को स्वच्छ रखने एवं अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने ग्राम वासियों को प्रेरित किया इस अवसर पर सोना साहू, जागेश्वरी गोदावरी ,जानकी ज़अघ्घन, खेमिन सोनकुवर, उमा ,लछमी, सोहदरी,गायत्री वर्मा ,दसोदा साहू उपस्थित रहे








