लवन
गिधपुरी पुलिस ने जुआ खेलते 8 लोगो को किया गिरफ्तार

( डोमार साहू गिधपुरी ) आपरेशन विश्वास के तहत थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों एवं जुआ, सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 2 अक्टूबर को थाना गिधपुरी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम तेलासी बांधा तालाब के पास घेराबंदी कर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 08 जुआरियो को रंगे हाथ पकडा गया। आरोपी जुआरियों से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम ₹5850 जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना गिधपुरी में अपराध धारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
इनके ऊपर कार्यवाही की गई
- गजेंद्र ढीढी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी
- अशोक रात्रे उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी
- इंद्रदेव टंडन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भंडारपुरी थाना खरोरा जिला रायपुर
- हेमू जांगड़े उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी
- प्यारी लाल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपूरी
- रामाधार चेलक उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी
- आनंद कुमार बंजारे उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम भंडारपुरी थाना खरोरा जिला रायपुर
- मोहित कुमार मिरी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम भंडारपुरी थाना खरोरा जिला रायपुर