रायपुर
ओम श्री साई महिला दुर्गा उत्सव समिति बिरगांव द्वारा अष्टमी पर किया गया हवन पूजन


( डोमार साहू )ओम श्री साई महिला दुर्गा उत्सव समिति नगर बिरगांव रायपुर द्वारा अष्टमी पर धूम धाम से हवन पूजन किया गया वही पूर्व रायपुर ग्रामीण महासचिव कुलदीप राजपूत ने बताया कि शारदीय नवरात्र का सबसे महत्वपूर्ण समय अष्टमी का महत्व है। नौ रातों का यह नवरात्र त्योहार शरद ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है और देवी दुर्गा की पूजा के लिए सबसे ज्यादा शुभ है। हिंदू पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर को अष्टमी-नवमी का हवन किया गया पश्चात कन्या पूजन भी किया गया इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण महासचिव कुलदीप राजपूत समिति के अध्यक्ष जागेश्वरी साहू तरणी शर्मा शशि चौहान उषा विश्वकर्मा द्रुपति देवगन नारायणी साहू नीतू प्रजापति सुनीता बाई साहू सीमा मजूमदार समिति के लोग पूजा में समलीत हुए