अंतराष्ट्रीय
संजू सैमसंग ने एक ओवर में 5 छक्के लगाएं


बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 में संजू सैमसंग ने 40 गेंद में तूफानी शतक झाड़ दी है इस दौरान संजू ने पारी के 10 ओवर में लगातार पांच छक्के झाडे हैं एक गेंद डॉट बॉल खेलने के बाद लगातार 5 गेंद में पांच छक्के छड़े 47 गेंद में 111 रन बनाएं अपनी पारी में संजू ने 11 चौक 8 छक्के लगाए







