डंपर में दूल्हे की माँ को कुचला, मौके पर ही मौत हो गईं

पल भर में खुशियाँ मातम में बदल गई
ग्वालियर – जरा सी असावधानी किसी जान भी ले सकती है ऐसे ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से दर्दनाक सड़क हादसे खबर सामने आई है। खुशी पल में भर में मातम में बदल गईं,शादी समारोह में दर्दनाक हादसा ने एक की जान ले ली.यहां माता पूजन कर बाइक से अपने बहनोई के साथ जा रही महिला को रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। इस घटना में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पिछोर रोड छपरा गांव के पास की है। इधर हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उन्होंने जाम लगा दिया। घटना के बाद डंफर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ASP निरंजन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाने की कोशिश की।