नवरात्र में मां डोंगरदेवी मंदिर में 681 आस्था के ज्योत प्रज्वलित

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम पंचायत मलपुरी में स्थित मां डोंगर देवी मंदिर में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 681 आस्था के ज्योत प्रज्वलित हैं

वही नवरात्र पर्व पर माता रानी के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं सुबह शाम माता रानी का आरती किया जाता है एवं समिति द्वारा जस सेवा गीत का भी आयोजन किया जाता है समिति के सचिव सेवक राम निषाद ने बताया कि मां डोंगर देवी मंदिर तीन जिलों के बीच में स्थित है रायपुर, बलौदा बाजार एवं महासमुंद जिला के बीच महानदी के किनारे स्थित है

प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने पहुंचते हैं उन्होंने आगे बताया कि महानदी के अत्यधिक बहाव के कारण लगभग 100 फीट से भी ज्यादा महानदी का तट किनारा कटाव होते जा रहा है जो धीरे-धीरे मंदिर एवं गांव की ओर आगे बढ़ रहा है वही ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि महानदी तट का कटाव को रोकने कुछ उचित व्यवस्था करने की जरूरत है